दंतेवाड़ा: एसपी अभिषेक पल्लव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है. एसपी ने लोन वर्राटू अभियान के तहत शस्त्र के साथ नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने 26 जनवरी के मौके पर नक्सलियों से अपील की है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत शस्त्र के साथ आत्मसमर्पण करें. उन्होंने कहा कि नक्सली मुख्यधारा में जुड़कर पुनर्वास नीति का फायदा उठाएं. लोन वर्राटू अभियान का फायदा उठाते हुए 250 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 70 नक्सली इनामी है.