दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित इलाके बासनपुर में 'बदलेम एडका'कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत बस्तर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी. उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कर क्षेत्र में विकास का आश्वासन दिया.
दिव्यांग बच्ची को देख भावुक हुए SP अभिषेक पल्लव
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरी सामानों का वितरण किया गया. इस बीच SP अभिषेक पल्लव की नजर दिव्यांग बच्ची पूजा पर पड़ी. उन्होंने उस बच्ची को समाज कल्याण विभाग से ट्राई साइकिल दिलवाई. इतना ही नहीं वे खुद पूजा को ट्राई साइकिल पर बिठाकर उसके घर तक छोड़ने गए. ये देखकर पूजा के माता-पिता भावुक हो गए. उन्होंने SP अभिषेक का धन्यवाद किया.