छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: ट्राईसाइकिल पर दिव्यांग बच्ची को बिठा खुद घर छोड़ने गए SP

दंतेवाड़ा के बासनपुर में आयोजित 'बदलेम एडका' कार्यक्रम में एसपी अभिषेक पल्लव का मानवीय चेहरा नजर आया. यहां उन्होंने एक दिव्यांग बच्ची को न केवल ट्राईसाइकिल दिलवाई, बल्कि उसे खुद उसके घर तक छोड़कर भी आए.

Dantewada police met villagers
दंतेवाड़ा पुलिस ने की ग्रामीणों से मुलाकात

By

Published : Jan 23, 2021, 10:14 AM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित इलाके बासनपुर में 'बदलेम एडका'कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत बस्तर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी. उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कर क्षेत्र में विकास का आश्वासन दिया.

दिव्यांग बच्ची को देख भावुक हुए SP अभिषेक पल्लव

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरी सामानों का वितरण किया गया. इस बीच SP अभिषेक पल्लव की नजर दिव्यांग बच्ची पूजा पर पड़ी. उन्होंने उस बच्ची को समाज कल्याण विभाग से ट्राई साइकिल दिलवाई. इतना ही नहीं वे खुद पूजा को ट्राई साइकिल पर बिठाकर उसके घर तक छोड़ने गए. ये देखकर पूजा के माता-पिता भावुक हो गए. उन्होंने SP अभिषेक का धन्यवाद किया.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का किया उद्घाटन

पुलिस लोगों में कायम कर रही भरोसा

'बदलेम एडका' अभियान का उद्देश्य गांव के जरूरतमंद लोगों की मदद करना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से डीएसपी शिल्पा साहू ने एक महिला की मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने में मदद की है. पुलिस की इस पहल से जहां गांव के लोगों को मदद मिल रही है, वहीं पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details