दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण (corona infection in dantewada) का मीटर डाउन है. जिले में औसतन हर दिन 50 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं लौह नगरी बैलाडीला-बचेली औरएनएमडीसी एरियामें कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुएदंतेवाड़ा जिला प्रशासन और दंतेवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान एसडीएम भारद्वाज और एसडीओपी देवांश राठौर ने हर गली मोहल्ले में जाकर कोरोना संक्रमण और कोरोना महामारी के प्रति लोगों को आगाह किया. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन रहेगा जारी
एसडीएम भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है. जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसके माध्यम से 45 साल से ऊपर और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है. जिसमे हमारे स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पुलिस जवान लगे हुए हैं.