दंतेवाड़ा:जिले में एक बार पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा पुलिस ने एक इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बुरगुम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना पर DRG और CRPF की संयुक्त टीम को बुरगुम के जंगलों में रवाना किया गया था. जंगल में सुरक्षाबल के जवानों को आता देख नक्सली भागने लगे, जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर एक महिला को धर दबोचा.
दंतेवाड़ा: नक्सलियों की मेडिकल टीम प्रभारी गिरफ्तार, लाखों का था इनाम - नक्सली अरेस्ट
दंतेवाड़ा पुलिस ने इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली पर लाखों रुपए का इनाम था.
दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के मेडिकल टीम प्रभारी को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार नक्सली सुक्की उर्फ मासे माड़वी मलांगिर एरिया कमेटी मेडिकल टीम की प्रभारी है. सुक्की लूटपाट, जवानों पर फायरिंग, आगजनी और दूसरे कई संदिग्ध मामलों में भी शामिल रह चुकी है. पुलिस ने सुक्की पर 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था, गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.