छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर को कराया सैनिटाइज - नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता

दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Dantewada) को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने पूरे दंतेवाड़ा शहर को सैनिटाइज कराया है.

Nagar Palika president sanitized Dantewada city
नपा अध्यक्ष ने दंतेवाड़ा शहर को कराया सैनिटाइज

By

Published : May 3, 2021, 10:34 PM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता नगर को कोरोना मुक्त रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने पूरे नगर को सैनिटाइजर कराया है. सोमवार को नगर पालिका अमला ने शहर को सैनिटाइज किया. नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर में चौक-चौराहे पर सभी दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके लिए नगर पालिका आमला पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है.

नपा अध्यक्ष ने दंतेवाड़ा शहर को कराया सैनिटाइज

बलौदा बाजार में लॉकडाउन के बीच मनरेगा से दिया गया सबसे ज्यादा रोजगार

शहर के सभी 15 वार्ड भी होंगे सैनिटाइज

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शहर को सैनिटाइज करने के बाद 15 वार्डों को सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि अनावश्यक घरों से न निकलें. जरूरी काम से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं. गरीब परिवारों को नगर पालिका चिन्हित कर उन्हें राशन पहुंचा रही है. नगर में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान और महिला फाइटर को मास्क-सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं.

रायपुर में कोरोना संक्रमित एएसआई की मौत, अबतक 9 ने गंवाई जान

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

व्यवसायिक नगरी गीदम में पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. पूरे नगर में फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण से बचाव और नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग और प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा. फ्लैग मार्च में नगर के पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details