दंतेवाड़ा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय प्रदेश में चल रही धान नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए. इस पर कांग्रेस विधायक देवती कर्मा और जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'केंद्र के काले कानून के विरोध में देश के किसान कड़ाके की ठंड में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. घर छोड़कर उन किसानों का दर्द भाजपा को नहीं दिख रहा है. जो दो महीनों से सड़कों पर बैठे हैं'.
अवधेश सिंह गौतम ने रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 15 सालों में 259 करोड़ का किसानों का कर्ज माफ किया गया है. जबकि भूपेश सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही 11,270 करोड़ का कर्ज माफ किया है. 20 जनवरी 2021 तक किसानों के 60 प्रतिशत यानी 50 लाख टन धान की खरीदी हुई है. 13,849 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इसके आलावा धान विक्रय करने के लिए 21.48 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था.