छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: कोरोना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील

कोरोना ने एक बार फिर से कमबैक किया है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Mar 21, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 5:08 PM IST

People doing corona test
कोरोना टेस्ट करवाते लोग

दंतेवाड़ा:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रही है. कलेक्टर ने जिलेवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग पर जोर दिया है. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना का खतरा बढ़ने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. जिले में हर दिन दो से तीन कोरोना के मामले आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन में ढिलाई के बाद आम जनता नियमों को भूल गई है. बाजार, मेले-मड़ई और सार्वजनिक स्थलों पर लोग बिना मास्क के देखे जा रहें हैं. सामाजिक और राजनीतिक रैली-कार्यक्रमों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है.

छत्तीसगढ़ में एक साल बाद फिर कोरोना के वही हालात

अबतक 10 लोगों की हो चुकी है मौत

दंतेवाड़ा जिले में अब तक 92 हजार 702 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमे 6 हजार 159 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 99 प्रतिशत ठीक हो गए हैं. जिले में कोरोना वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है.

कलेक्टर ने की गोंडी बोली में अपील

कोरोना से बचाव के लिए फागुन मड़ई में इस बार सख्ती बरती गई है. ज्यादा भीड़ ना आए इसके लिए ध्यान रखा जा रहा है. जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने क्षेत्रवासियों से गोंडी बोली में कोरोना से बचाव की अपील की है. कलेक्टर ने एक वीडियो क्लिप भी जारी किया है

Last Updated : Mar 21, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details