छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

By

Published : Oct 5, 2019, 7:03 PM IST

नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार पर फर्जी मुठभेड़ और वन संपदा को बेचने का आरोप का लगाया है. नक्सलियों ने सरकार पर और भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

नक्सलियों ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दंतेवाड़ा:दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. प्रेस रिलीज में नक्सलियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर बस्तर के प्राकृतिक संपदाओं को कॉर्पोरेट घरानों के दोने का का आरोप लगाया है.

प्रेस नोट में नक्सलियों ने कांग्रेस पर फर्जी मुठभेड़ और जन विरोधी नीतियों के विरोध का दिखावा कर सत्ता आने की बात कही है. इसके नक्सलियों ने कहा है कि सरकार प्रदेश के युवाओं को जबरन आत्मसमर्पण करा DRG में भर्ती करा रही है.

पढ़े:ताकि 'लाल आतंक' से हो सकें दूर, जेल में सीख रहे जिंदगी जीने के गुर

सरकार पर लगाये कई गंभीर आरोप
प्रेस नोट में नक्सलियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि सरकार ने लगातार फर्जी मुठभेड़ कराई है. इसके अलावा नक्सलियों ने कवासी लखमा पर आदिवासी विरोधी होना का आरोप लगाते हुए आदिवासियों के हित में जीवनभर लड़ने वाले बयान को ढकोसला बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details