दंतेवाड़ा: सीपीआई और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. कार्यकर्ताओं की मांग है कि पिछले दिनों एक सड़क हादसे में घायल मरीजों को बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे.सीपीआई के नेता भीमसेन मंडावी, विमला सोरी, जितेंद्र सोरी, कोवासी बोमड़ा ने संयुक्त बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की दुर्घटना में मृत्यु और घायलों के प्रति सरकार और प्रशासन का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना रहा है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि मृतकों को दी गई सहायता राशि काफी नहीं है. घायलों का ठीक से इलाज नहीं होने का आरोप लगाया है. विमला सोरी ने जिला पंचायत सीईओ से फोन पर बातचीत की. सोरी ने उनसे घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने का आग्रह किया. जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए रेफर करने का आश्वासन दिया है. घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें- छग को 'तोहफा', नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के लिए नहीं होगी पैसों की कमी