छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बोधघाट परियोजना के लिए पहले ग्रामीणों से बात करें सीएम-मनीष कुंजाम

सीपीआई और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आदिवासी नेता मनीष कुंजाम ने बोधघाट परियोजना को लेकर कहा कि यह सीएम बघेल का तानाशाही रवैया है.

BodhGhat Project bastar
आदिवासी नेता मनीष कुंजाम

By

Published : Feb 12, 2021, 2:38 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:57 AM IST

दंतेवाड़ा:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने कवासी लखमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कवासी लखमा की बातों पर जनता भी ध्यान नहीं देती है.

मनीष कुंजाम का सीएम पर निशाना

मनाया गया भूमकाल दिवस

रैली निकालकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने भूमकाल दिवस मनाया. मनीष कुंजाम, भीमसेन मण्डावी, संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश संधु के नेतृत्व में रैली निकाली गई. 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

बोधघाट परियोजना: 'विरोध करने वाले नहीं हैं आदिवासियों के हितैषी'

आदिवासी नेता मनीष कुंजाम ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार यदि बोधघाट परियोजना को लागू करने के लिए आमादा है तो भविष्य में वे बस्तर की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है.

भूपेश सरकार पर निशाना

मंत्री कवासी लखमा की बातों पर मनीष कुंजाम ने कहा कि कवासी लखमा की बातों का कोई जनाधार नहीं है. उनकी बातों पर आम जनता भी ध्यान नहीं देती. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह रहे हैं कि बस्तर में चाहे जितना भी विरोध हो बोधघाट बनाकर रहेंगे. यह सीएम का तानाशाही रवैया है, मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. बोधघाट परियोजना के लिए ग्रामीणों से बात की जानी चाहिए. उसके बाद फैसला लेना चाहिए.

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details