दंतेवाड़ा:जिले चारों ब्लॉकों में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहायिका और स्वास्थ्य कर्मी गांवों में डोर टू डोर जाकर टीकाकरण अभियान के बारे में लोगों को समझा रहे हैं. इससे जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अपने टारगेट से ज्यादा चल रहा है. दंतेवाड़ा में 18+ और 45 ऊपर वालों का 18 केंद्रों में वैक्सीनेशन हो रहा है. जिले में अबतक 96,743 लोगों (45 साल से ऊपर) को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं 52 हजार लोगों को पहला डोज चल चुका है. यह टारगेट से 87 फीसदी ज्यादा है. 18 प्लस वालों का भी कोरोना वैक्सीनेशन जोर-शोर से जारी है.
जिले के 18 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. 18+ और 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में अबतक पहले चरण में पहला डोज कुल 76,170 लोगों को लगाए जा चुके हैं. जिसमें से 18 प्लस वाले को 12, 335 और 45 से अधिक वालों को 54, 475 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.