छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 18+ और 45 साल से ऊपर वालों का 18 केंद्रों में हो रहा वैक्सीनेशन

कोरोना को हराने के लिए दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in dantewada) जोर-शोर से जारी है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कोरोना को हराने में लगे हुए हैं. दंतेवाड़ा में 18+ और 45 ऊपर वालों को 18 केंद्रों में वैक्सीनेशन हो रहा है. जिले में अबतक 96,743 लोगों (45 साल से ऊपर) को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं 52 हजार लोगों को पहला डोज चल चुका है. यह टारगेट से 87 फीसदी ज्यादा है.

corona vaccination in dantewada
दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jun 14, 2021, 10:49 PM IST

दंतेवाड़ा:जिले चारों ब्लॉकों में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहायिका और स्वास्थ्य कर्मी गांवों में डोर टू डोर जाकर टीकाकरण अभियान के बारे में लोगों को समझा रहे हैं. इससे जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अपने टारगेट से ज्यादा चल रहा है. दंतेवाड़ा में 18+ और 45 ऊपर वालों का 18 केंद्रों में वैक्सीनेशन हो रहा है. जिले में अबतक 96,743 लोगों (45 साल से ऊपर) को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं 52 हजार लोगों को पहला डोज चल चुका है. यह टारगेट से 87 फीसदी ज्यादा है. 18 प्लस वालों का भी कोरोना वैक्सीनेशन जोर-शोर से जारी है.

दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन

जिले के 18 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. 18+ और 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में अबतक पहले चरण में पहला डोज कुल 76,170 लोगों को लगाए जा चुके हैं. जिसमें से 18 प्लस वाले को 12, 335 और 45 से अधिक वालों को 54, 475 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.

कोरोना मृतकों का सम्मानजनक तरीके से हो अंतिम संस्कार: HC


24,280 लोगों को दूसरा डोज लग चुका
18+ और 45 साल के 24,280 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. इसमें 18+ के 400 लोग और 45 प्लस 15,380 लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है. जिसमें से फ्रंटलाइन वर्कर को पहला और दूसरा टीका लग चुका है. अब तक दूसरे चरण में 24280 लोगों को दूसरा डोज भी लग चुका है.


कोरोना दूसरी लहर में लंग्स इन्फेक्शन के केस ज्यादा देखने को मिले: डॉ. देवी ज्योति दास

तय टारगेट से अधिक वैक्सीनेशन कर रहेः सीएमएचओ
दंतेवाड़ा सीएमएचओ जीसी वर्मा (Dantewada CMHO GC Verma) ने कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण को लेकर चारों ब्लॉकों में काम जारी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहायिका डोर टू डोर जाकर कोविड वैक्सीन की जानकारी दे रहे हैं. जिले के 18 केंद्रों में सुचारू रूप से टीकाकरण जारी है. हम तय टारगेट से अधिक वैक्सीनेशन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details