छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में अंतिम संस्कार के बाद युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Dantewada news

कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दंतेवाड़ा के दोरीरास गांव में एक युवक की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने जांच में पाया कि युवक कोरोना संक्रमित था.

Corona infected young man dies
कोरोना संक्रमित युवक की मौत

By

Published : May 6, 2021, 10:51 AM IST

दंतेवाड़ाः कुआंकोंडा ब्लॉक के दोरीरास गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जांच के बाद पता चला कि युवक कोरोना पॉजिटिव था. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं विभाग के सामने ग्रामीणों की मौजूदगी में अंत्येष्टि की तैयारी हुई.

कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है. रोजाना कोविड 19 संक्रमित मामलों में इजाफा होता जा रहा है. वहीं कोरोना से मौत का ग्राफ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. दंतेवाड़ा के अंदरूनी गांव में एक युवक की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद गांव वालों के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का पालने कराते हुए युवक का अंतिम संस्कार कराया.

दंतेवाड़ा में 88 वर्षीय सुंदर देवी ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना फैलने का खतरा

अंतिम संस्कार में शामिल हुए ग्रामीणों में संक्रमण होने का खतरा अब बढ़ गया है. सावधानी बरतते हुए एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने कुआंकोंडा क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है, साथ ही सभी ग्रामीणों से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं दोरीरास के ग्रामीणों को घरों में आइसोलेट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details