दंतेवाड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Dantewada) और बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी निगरानी रख रही है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करती है. जिले के सभी ब्लॉकों में होम आईसोलेशन दल का गठन किया गया है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी की जा रही है. किरन्दुल रामपुर कैम्प वार्ड क्रमांक-2 की रहने वाली 65 वर्षीय मंगली कुंजाम होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हुई हैं. कुंजाम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर में रहकर कोविड से जंग जीती है. कोरोना को मात देने के बाद कुंजाम ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही ना बरतने और टीका लगवाने की अपील की है.
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का किया शुक्रिया अदा
कुंजाम ने कहा कि पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रहने के समय चिकित्सा दल ने समय-समय पर उनकी देखभाल की है. उन्हें चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराई गई. मंगलवार को वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गई.