दंतेवाड़ा:जिला पुलिस ने कर्मा परिवार के लिए अलर्ट जारी किया है. पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक दिवंगत महेंद्र कर्मा के गांव फरसपाल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. नक्सली कर्मा परिवार को टार्गेट कर रहे हैं.
दिवंगत महेंद्र कर्मा के परिवार पर नक्सली हमले की साजिश! - दिवंगत महेंद्र कर्मा
बस्तर टाइगर दिवंगत महेंद्र कर्मा का परिवार एक बार फिर नक्सलियों के निशाने पर आ गया है. पुलिस को मिल रहे इनपुट के आधार पर बड़ी संख्या में नक्सली उनके घर के आस-पास जुट रहे हैं.
कर्मा के परिवार पर नक्सली हमले
पुलिस के मुताबिक नक्सली ग्रामीण अंचलों में चल रहे मढ़ई मेले में कर्मा परिवार के शामिल होने के दौरान उनपर हमला कर सकता है. फिलहाल पुलिस ने जिले में कर्मा परिवार की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस कर्मा परिवार की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की बात कह रही है.