दंतेवाड़ा: कृषि कानून के विरोध में और अन्नदाताओं के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी पदयात्रा निकाल रही है. पहले दिन दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम और छविंद्र कर्मा के नेतृत्व में गीदम ब्लॉक के फरसपाल के कुंडेनार से पदयात्रा निकाली गई.
जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में किसानों ने लगभग दस किलोमीटर की पदयात्रा निकाली. इस दौरान 3 नए कृषि कानून का विरोध किया गया. फरसपाल पहुंची पदयात्रा के पहले दिन का समापन कर दिया गया. कृषि कानून के समर्थन में कई जिलों के किसान सामने आ रहे हैं. वे कृषि कानून को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.