दंतेवाड़ा: सड़क हादसे में मृत दो व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना में घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.
नकुलनार के पास हुआ था हादसा
दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में मृत दो व्यक्तियों के परिजनों को जिला प्रशासन ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है. बड़े बचेली के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने पहले ही 50-50 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता मृतकों के परिजनों की दी.
पढ़ें:दंतेवाड़ा में हुई दुर्घटना, 1 ग्रामीण की मौत
दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार थाना क्षेत्र में एक ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ग्रामीणों से भरा ट्रक बेकाबू होकर पास के एक मकान में जा घुसा. घायलों को इलाज के लिए बचेली और किरंदुल के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
बीजेपी ने लगाया था आरोप
हादसे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप भी लगाया था. बीजेपी जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी का आरोप है कि, सभा के लिए भीड़ जुटाने की होड़ में कुआकोंडा ब्लॉक के हड़मामुंडा क्षेत्र से 2 ट्रक में क्षमता से ज्यादा ग्रामीणों को ठूंसकर दंतेवाड़ा लाया जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
बीजेपी ने मांगा मुआवजा
चैतराम अटामी ने मृत ग्रामीण के परिवार को 25 लाख और घायलों को 20-20 लाख का मुआवजा देने की मांग की थी. बीजेपी ने मृतक के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग भी की थी.