लौह नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले न्याय यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई. उसके बाद मंच पर पहुंचे, जहां कांग्रेसियों ने उनका सम्मान किया.
जो आदमी जहां निवासरत है उसे वही पट्टा देंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है, लिहाजा सभी पार्टियां जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किरंदुल पहुंचे, जहां उन्होंने फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.
भूपेश बघेल ने फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'आम आदमी जहां निवासरत है उसे वही पट्टा दिया जाएगा और एनएमडीसी भर्ती प्रक्रिया में एग्जाम अब बस्तर में ही होगा, हैदराबाद या नागपुर में नहीं होने देंगे'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले अपने वादे को पूरा किया है. लोहंडीगुड़ा के किसानों की जमीन टाटा से वापस दिलवाई, किसानों का कर्ज माफ किया और अब बिजली बिल भी आधा करेंगे'.