दंतेवाड़ा: जिले की बेटी पुष्पलता साहू दक्षिण कोरिया के सिओल में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के 7 दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुकी हैं. यहां वे कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
पिता के नक्शे कदम पर चली पुष्पलता
किरंदुल के कॉलेज से बी.एस.सी और एम.एस.सी की पढ़ाई पूरी करने के बाद पुष्पलता की नौकरी भी एनएमडीसी में लग गयी और पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने भी मजदूर संगठन की राजनीति में खुद को सक्रिय रखा.
देश के अलग-अलग क्षेत्रों पर विचार रखेंगी पुष्पलता.
दंतेवाड़ा से सिओल तक का सफर
वर्तमान में पुष्पलता एनएमडीसी परियोजना में कार्यरत हैं और साथ ही इंटुक प्रदेश संगठन सचिव भी है. इसके साथ वो छत्तीसगढ़ घरेलू कामगार संघ की प्रदेश महासचिव और दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की जिला महामंत्री भी हैं. मजदूर संगठन और राजनीति में सक्रीय होने के साथ ही अपनी बुद्धिमत्ता और काबिलियत के दम पर आज वो दंतेवाड़ा से सिओल तक जा पहुंची हैं.
प्रदेश सहित देश का बढ़ाया मान
देश के अलग-अलग क्षेत्रों पर विचार रखेंगी
सिओल, दक्षिण कोरिया में पुष्पलता साहू को विभिन्न मुद्दों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है. कार्यक्रम में त्रिपक्षिय वार्ता, सामाजिक संवाद और सामूहिक सौदेबाजी के विषयों पर देश का पक्ष रखेंगी.
प्रदेश सहित देश का बढ़ाया मान
21 से 27 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पुष्पलता साहू ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर न सिर्फ समूचे दंतेवाड़ा और बस्तर का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे भारत का सर ऊंचा किया है.