दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ धान खरीदी 2021 (Chhattisgarh Paddy Purchase 2021) आज से शुरू हो चुकी है. दंतेवाड़ा में आज से धान खरीदी की शुरुआत (Paddy procurement started) हो चुकी है. पहले दिन ही अधिक संख्या में किसान धान लेकर खरीदी केन्द्र पहुंच कर धान बेच रहे हैं. दंतेवाड़ा धान खरीदी केंद्र पहुंच कर किसान पहले तो टोकन कटवा रहे हैं फिर सरकार ने जो निर्धारित किया है उस कीमत में धान बेच रहे हैं.
दंतेवाड़ा के कुल 12 धान खरीदी केन्द्रों Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: बिलासपुर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी
कोरोना गाइडलाइन पालन के साथ हो रही धान खरीदी
दंतेवाड़ा में कुल 12 धान खरीदी केंद्र (Dantewada paddy procurement 12 centers) बनाए गए हैं, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन (Paddy Purchase with Corona guideline) करते हुए सभी चीजें रखी गई है. किसानों के लिए सेनीटाइजर मार्क्स की सुविधा है. इसके अलावा किसानों के रुकने की व्यवस्था की गई है. धान रोपाई के लिए दोनों प्रकार के नापतोल यंत्र रखे गए हैं, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
18606 मीट्रिक टन का लक्ष्य
इस बार दंतेवाड़ा जिले में 18606 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें धान हर कृषक से खरीदा जाना है. थोड़ा जिले में कुल 11125 किसानों का पंजीयन किया गया है. मौसम की खराबी को देखते हुए विशेष टीम बनाई गई है. ताकि बारिश के कारण धान खराब न हो.