दंतेवाड़ा: नक्सलवाद का नासूर यहां के पर्यटक स्थल और यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर भी पड़ रहा है. इस पूरे क्षेत्र में एक से बढ़कर एक वाटर फॉल हैं. जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. ऐसा ही एक जलप्रपात बारसूर नगरी से 5 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी के दूसरी तरफ अबूझमाड़ क्षेत्र में है. जिसका नाम है हांदावाड़ा जलप्रपात.
आप ने बाहुबली फिल्म देखी होगी. जैसा जलप्रपात उस फिल्म में दिखाया गया वैसा ही हांदावाड़ा जलप्रपात है. आसमान की ऊंचाई से पहाड़ियों से टकराते हुए, सफेद दूध की तरह धरती पर गिरता और सुंदरता बिखेरता ये जलप्रपात लाल आतंक के चलते पर्यटकों की पहुंच से दूर है. पूरा क्षेत्र नक्सलियों के कब्जे में लंबे समय है. लेकिन अब सैलानी जल्द ही हांदावाड़ा जलप्रपात तक पहुंच सकेंगे.