दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा के सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली राकेश मड़कम मारा गया. राकेश मड़कम कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था. इस मामले की पुष्टी एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की (Bounty Naxalite killed in border area of Dantewada Sukma) है. नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है.
इनामी नक्सली ढेर:बता दें कि सुकमा और दंतेवाड़ा का बॉर्डर इलाका नहनी गुडरा के जंगल में हथियारबंद नक्सलियों के होने की सूचना मुखबिर से जवानों को मिली थी. सूचना के आधार पर दोनों जिलों से फोर्स को मौके पर भेजा गया. जब फोर्स मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने फायर खोल दिया. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया.