छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा भाजयुमो अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

भारतीय जनता युवा मोर्चा के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष गीदम पहुंचे. गीदम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2023 चुनाव की तैयारियों के लिए उनमें जोश भरा.

BJYM Dantewada president addressed workers in gidam
भाजयुमो का कार्यक्रम

By

Published : Feb 26, 2021, 10:46 AM IST

दंतेवाड़ा :भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर गीदम पहुंचे. कुणाल ठाकुर का गीदम के रामदेव मन्दिर के सामने पार्टी के लोगों ने स्वागत किया. रामदेव बाबा मंदिर में दर्शन कर कुणाल ने सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम को संबोधित किया.

भाजयुमो का कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के लोग मौजूद थे. भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने सभी युवाओं को साथ लेकर चलने की बात कही. कुणाल ठाकुर ने 2023 में दंतेवाड़ा विधानसभा में बीजेपी को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का सहयोग मांगा.

संगठन मजबूत करने के लिए करेंगे काम

भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने युवा मोर्चा के नीति सभी के बीच रखी. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र भी दिया. अटामी ने जिले के भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 'जिले के हर ब्लाक हरगांव गांव में बैठक की जा रही है, जिससे संगठन मजबूत हो. हमारे कार्यकर्ताओं में जोश है और आने वाले समय में भाजपा संगठन के इसी जोश के साथ काम करेंगे.'

इस दौरान अध्यक्ष श्याम ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक वाजपेयी, पूर्व जिला महामंत्री राजा गुप्ता, दंतेवाड़ा मण्डल अध्यक्ष श्रवण कडती, गीदम पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल जार्ज, महिला मोर्चा जिला महामंत्री ममता गुप्ता, मण्डल महामंत्री नारायण ताती, सोमनाथ सहित अधिक संख्या में युवा मोर्चा के लोग कार्यक्रम में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details