छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टूलकिट मामलाः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने के बाहर किया प्रदर्शन

टूलकिट मामले में दंतेवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाने के बाहर धरना दिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा का विरोध जताया. इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

बीजेपी कार्यकर्ता , BJP worker
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने के बाहर किया प्रदर्शन

By

Published : May 24, 2021, 10:56 PM IST

दंतेवाड़ाःटूलकिट मामले मेंजिला मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओंं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

इन्होंने किया धरना-प्रदर्शन

दंतेवाड़ा मंडल में दुर्गा प्रकाश चौहान, मुकेश शर्मा, खिरेंद्र ठाकुर, रामु नेताम, कुणाल ठाकुर, किरन्दुल मण्डल में आरसी नाहक, जयदीप माकन, सिंघासन गुप्ता मनोज छालीवाल, नज़मूल हक ने प्रदर्शन किया. बचेली मंडल में ओजश्वी मंडावी, पिंटू राम उइके, सतीश प्रेमचंदानी, सुमित सरकार, धनसिंह नाग ने प्रदर्शन किया और गीदम मंडल में नवीन विश्वकर्मा, राकेश कुशवाह, भरत देवांगन, श्याम ठाकुर, मनीष सुराना, बारसूर मण्डल, चारों ब्लाक के सभी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

टूलकिट विवाद: गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचे रमन सिंह, पुलिस पूछताछ में ट्विटर एक्सेस देने से किया इनकार

रायपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचे रमन सिंह

टूलकिट मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. सोमवार को इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाना पहुंचे थे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत मौजूद रहे. सभी नेता बोलने की आजादी का सम्मान करो के बोर्ड हाथों में लिए सिविल लाइन थाने के बाहर कई घंटों तक धरने पर बैठे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details