दंतेवाड़ा: नए साल के मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का उद्घाटन किया. इस थाने के उद्घाटन के साथ ही इंद्रावती के आसपास के इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षा मिलेगी. थाना खुलने से आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीण अपनी बुनियादी सुविधाओं को बताने थाना तक पहुंच रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जल्द आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों का विकास हो और मुख्यधारा से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर गांव का विकास करें.
इस मौके पर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नए साल 2021 में पहला थाना मालेवाही में खोला गया है. इस थाने के खुलने से इंद्रावती व गुडला नदी के आसपास आने वाले 13 ग्रामीणों को फायदा होगा. ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने 45 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था, लेकिन मालेवाही थाना खुलने से आसपास के लोगों को निश्चित ही फायदा हुआ है. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि थाना खुलने से पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है.