छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: BTOA चुनाव में उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत - बैलाडीला

13 जनवरी को BTOA के चुनाव होने हैं. विकास पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह और सचिव पद के उम्मीदवार संजीव साव (गुड्डा) ने बताया कि उन्हें बीटीओए के सदस्यों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.

Bailadilla Truck Owners Association Election
उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

By

Published : Jan 11, 2021, 10:23 PM IST

दंतेवाड़ा: बैलाडीला में सोमवार को विकास पैनल का प्रचार-प्रसार करने स्टार प्रचारक के रूप में बचेली नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव की भूमिका देखने को मिली. वहीं विजेता पैनल (गौरंग शाहा) के प्रचार-प्रसार करने स्टार प्रचारक के रूप में किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय पहुंची.

ट्रक मालिकों के हितों के लिए संचालित बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 13 जनवरी को तय की गई है. बता दें कि बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का चुनाव पिछले 3 साल से नहीं हो पाया था. सिर्फ दो पैनल, विकास पैनल और विजेता पैनल के बीच ही कड़ा मुकाबला होने की चर्चा है, लेकिन वर्तमान में चल रही चर्चा और बीटीओए के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह और सचिव पद के उम्मीदवार संजीव साव (गुड्डा) बताये जा रहे हैं.

'बीटीओए के सदस्यों का मिल रहा समर्थन'

सोमवार को बचेली नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने विकास पैनल का समर्थन करते हुए प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने विकास पैनल के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमतों से जिताने अपील की. विकास पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह और सचिव पद के उम्मीदवार संजीव साव (गुड्डा) ने बताया कि उन्हें बीटीओए के सदस्यों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details