दंतेवाड़ा: बैलाडीला में सोमवार को विकास पैनल का प्रचार-प्रसार करने स्टार प्रचारक के रूप में बचेली नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव की भूमिका देखने को मिली. वहीं विजेता पैनल (गौरंग शाहा) के प्रचार-प्रसार करने स्टार प्रचारक के रूप में किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय पहुंची.
ट्रक मालिकों के हितों के लिए संचालित बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 13 जनवरी को तय की गई है. बता दें कि बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का चुनाव पिछले 3 साल से नहीं हो पाया था. सिर्फ दो पैनल, विकास पैनल और विजेता पैनल के बीच ही कड़ा मुकाबला होने की चर्चा है, लेकिन वर्तमान में चल रही चर्चा और बीटीओए के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह और सचिव पद के उम्मीदवार संजीव साव (गुड्डा) बताये जा रहे हैं.