दंतेवाड़ा: 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाने को कमाल के अदांज में गाने के बाद सुकमा का सहदेव रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया. सहदेव नक्सल प्रभावित इलाके से आता है और अब छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके से ही दो बच्चों का एक रैप सॉन्ग वायरल हो रहा है. इन बच्चों का रैप सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
इस रैप सॉन्ग को गाने वाला भोगेंद्र बघेल दंतेवाड़ा का है और सोशल मीडिया में इसके गाने को 10 हजार लोगों ने देखा है. लोग इस गाने की और भोगेंद्र की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने भोगेंद्र बघेल ने बात की है. भोगेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया में उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 4 साल पुराना है. उस वक्त वह 6 साल का था और प्राइमरी स्कूल में पढ़ते समय स्कूल की आंगनबाड़ी केंद्र में उसने वह गाना गाया था.