दंतेवाड़ा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में रविवार को बस्तर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरी सामानों का वितरण किया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी और जल्द से जल्द निराकरण कर क्षेत्र में विकास का आश्वासन दिया. इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और महिला कमांडो मौजूद रहे.
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस मौके पर गांव वालों का इलाज किया और दवाइयां भी बांटी. बीमार महिलाओं को उपचार के लिए तत्काल खाट पर उठाकर दंतेवाड़ा मुख्यालय इलाज के लिए लाया गया. शासन प्रशासन की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. अभिषेक पल्लव ने बताया कि गांव वालों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर हमसे बात की है. गांव में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल नहीं है. इन सेवाओं को आने वाले समय में चालू किया जाएगा.