छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में SP ने डॉक्टर बनकर किया इलाज, दवाईयां भी बांटीं - प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से की मुलाकात

जिला प्रशासन और बस्तर पुलिस की टीम ने नक्सल प्रभावित इलाके जगरगुंडा के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान दंतेश्वरी महिला कमांडो आशा रानी ने महिलाओं को कपड़े और उनके जरूरत के सामान बांटे.

police meet villagers of Naxal affected area
प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से की मुलाकात

By

Published : Dec 13, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 6:17 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में रविवार को बस्तर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरी सामानों का वितरण किया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी और जल्द से जल्द निराकरण कर क्षेत्र में विकास का आश्वासन दिया. इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और महिला कमांडो मौजूद रहे.

नक्सलियों के गढ़ में SP ने डॉक्टर बनकर किया इलाज

दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस मौके पर गांव वालों का इलाज किया और दवाइयां भी बांटी. बीमार महिलाओं को उपचार के लिए तत्काल खाट पर उठाकर दंतेवाड़ा मुख्यालय इलाज के लिए लाया गया. शासन प्रशासन की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. अभिषेक पल्लव ने बताया कि गांव वालों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर हमसे बात की है. गांव में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल नहीं है. इन सेवाओं को आने वाले समय में चालू किया जाएगा.

पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ पहुंची प्रशासन की टीम, दी लाखों के विकास कार्यों की सौगात

विकास कार्यों को शुरू करने का दिया आश्वासन
ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा के रूप में कपड़े, कंबल, बर्तन और पानी की टंकी बांटी गई. दंतेश्वरी महिला कमांडो आशा रानी ने महिलाओं को कपड़े और उनके जरूरत के सामान बांटे. दंतेश्वरी महिला कमांडो ने गांव की महिला के साथ फोटो ली और हल्बी भाषा में बातचीत कर उनका हाल जाना. प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को विकास दिलाया कि आने वाले समय में यहां सभी सेवाओं को बहाल किया जाएगा.

Last Updated : Dec 13, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details