दंतेवाड़ा: बचेली थाना पुलिस ने एक युवक को नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर पड़ोस में रहने वाले नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
क्या है पूरा मामला: मामला दंतेवाड़ा के बचेली थाना क्षेत्र का है. मोहल्ले में रहने वाले युवक ने पड़ोस के बच्चे को अपने घर बुलाया. फिर उसे एक कमरे में लेकर गया और दरवाजा बंद कर उसका अप्राकृतिक यौन शोषण किया. आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. नाबालिग जब घर पहुंचा, तो बहुत डरा हुआ था. कुछ देर के बाद उसे उल्टियां होनी शुरू हुईं. कुछ घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. तब जाकर बच्चे ने अपनी मां को सारी बात बताई, जिसके बाद महिला ने तत्काल बचेली थाने में शिकायत दर्ज कराई.
Dantewada News: दंतेवाड़ा में नाबालिक बच्चे का अप्राकृतिक यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार - बचेली थाना क्षेत्र
दंतेवाड़ा के बचेली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Rape with minor girl in Dantewada
Bemetara news: नवागढ़ NSUI अध्यक्ष अंशु केशरवानी के खिलाफ रेप का आरोप
धमतरी में मानसिक रूप से दिव्यांग 11 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल: मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी को पकड़ने गई. हालांकि, तब तक वह फरार हो चुका था. घर पर नहीं मिलाने पर आसपास के उसकी तलाश की गई. पुलिस को आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद 27 मई को आरोपी के गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बच्चे का भी मेडिकल टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.