छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 108 एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, 2 कर्मचारी घायल - दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा में सातधार के पास एक एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरे कर्मचारी को हल्की चोट आई है.

accident of 108 ambulance in dantewada
108 एम्बुलेंस का एक्सीडेंट

By

Published : Feb 4, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 1:33 PM IST

दंतेवाड़ा: बुधवार की देर रात कुआंकोंडा में इमरजेंसी केस लेने जा रहे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों का एक्सीडेंट हो गया. ये हादसा सातधार के पास हुआ. इस हादसे में एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरे कर्मचारी को हल्की चोट आई है. दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

108 एम्बुलेंस का एक्सीडेंट

दो कर्मचारी घायल

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. इस हादसे में एम्बुलेंस झाड़ में जा घुसी, जिसकी वजह से दो कर्मचारी घायल हो गए.

कोंडागांव: सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल

एक की हालत गंभीर

एम्बुलेंस के ड्राइवर विजय यादव ने बताया कि देर रात एक इमरजेंसी केस की सूचना आई थी. वो मरीज को लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में सातधार के पास एक्सीडेंट हो गया. फिलहाल, घायलों में से एक की हालत गंभीर और एक की स्थिर बताई जा रही है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details