दंतेवाड़ा:कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. विधायक बृहस्पति सिंह के आदिवासियों के लिए दिए विवादित बयान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुतला फूंका है.
दंंतेवाड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा आदिवासियों को विवादित बयान देते हुए अंगूठा छाप बताया है. जिसके बाद आदिवासी अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए आदिवासी समाज का अपमान मान रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से सभी जिलों में विधायक बृहस्पति सिंह का पुतला फूंका गया.
पत्रकारों और आदिवासियों पर विवादित बयान देकर फंसे 'बृहस्पति सिंह', विरोधियों ने दागे सवाल
भारतीय विद्यार्थी परिषद संयोजक विरेश मिश्रा ने बताया कि आदिवासियों का अपमान करना कांग्रेसी मानसिकता को दर्शाता हैं. वहीं, जनजातीय कार्य प्रमुख राजेंद्र कश्यप ने कहा कि आदिवासी को लेकर कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह के दिए गए बयान से आक्रोशित हैं. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के समस्त जिला केंद्र में बृहस्पति सिंह का पुतला फूंका गया है.
उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि विधायक बृहस्पति सिंह माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दे. एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों के हित और सम्मान की बात करते हैं. वहीं दूसरी और जब आदिवासियों का अपमान हो रहा है तो वहां क्यों मौन है?