छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा के सुरनार और टेटम के जंगलों में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. नक्सली की पहचान जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा के रूप में हुई है.

a-naxalite-killed-in-an-encounter-in-dantewada
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

By

Published : Feb 6, 2021, 1:27 PM IST

दंतेवाड़ा: कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सुरनार और टेटम के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है.

करीब आधे घंटे तक चली फायरिंग

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरनार और टेटम के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद डीआरजी की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था. DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे तक फायरिंग चली. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली ढेर

मारे गए नक्सली पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित

मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जवानों ने एक इनामी नक्सली का शव बरामद किया. मारे गए नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. नक्सली की पहचान जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा के रूप में हुई है. नक्सली के खिलाफ कटेकल्याण थाने में बलवा, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और अन्य मामलों में अपराध दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details