दंतेवाड़ा:पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है. नक्सली का नाम हुर्रा बताया जा रहा है, जो भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल था.
एनकाउंटर के बाद जवानों ने 303 बोर की रायफल बरामद की है. एनकाउंटर में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. घटनास्थल पर सर्चिंग जारी है. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.