छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 6 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, 1 टिफिन बम बरामद - नक्सल विरोधी अभियान

नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने 6 जनमिलिशिया नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

6 जनमिलिशिया नक्सलियों को गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2019, 7:41 AM IST

दंतेवाड़ा :सुकमा के सीमावर्ती ग्राम मारजूम जंगलपारा के क्षेत्र से 6 जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर DRG, CRPF 195, जिला पुलिस बल ने इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया.

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से 1 नग टिफिन बम, बिजली वायर, पिट्ठू और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है.

पुलिस गिरफ्त में आने वाले नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हैं. ये सभी मुठभेड़ में शामिल थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस सर्चिंग के दौरान सभी नक्सली भागने के फिराक में थे, लेकिन जवानों ने नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.

जनमिलिशिया सदस्य हैं नक्सली

  • पीडे बेक, पिसो कवासी, पायको बेको
  • फगनू मडकामी, सन्ना कुडामी, पोज्जा कुडामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details