छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार - दंतेवाड़ा पुलिस

दंतेवाड़ा में पुलिस ने नक्सलियों के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

3 Naxalite associates arrested
नक्सलियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 9:31 PM IST

दंतेवाड़ा:मुखबिर की सूचना पर डीआरजी और संयुक्त पार्टी ने पोटाली के जंगल से तीन संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना मिलने पर डीआरजी और सीएफ पोटाली की संयुक्त पार्टी को नीलावया पोटाली की ओर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया. नीलावया जंगल में तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे. जिन्हें घेराबंदी कर जवानों ने गिरफ्तार किया.

पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि वह पोटाली पंचायत के डीकेएमएस सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. तीनों के ऊपर पहले ही रोड काटना, आगजनी, बैनर-पोस्टर लगाने जैसे केस दर्ज हैं.

मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव दंतेवाड़ा लाया गया

बैकफुट पर नक्सली

इससे पहले 4 फरवरी को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. सुरनार, टेटम और तेलम खुटेपाल एरिया में 10 से 15 नक्सली गांव वालों के साथ मारपीट और रैली निकालने का दबाव बना रहे थे. जिसकी सूचना पर सुबह 4 बजे डीआईजी की टीम कटेकल्याण सुरनार भेजी गई. एरिया को चारों ओर से घेरा गया. सुबह 10 बजे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई करते हुए डीआरजी की टीम ने नक्सलियों पर फायरिंग की. आधे घंटे चले मुठभेड़ के बाद डीआरजी के जवानों ने एक लाख के नक्सली को मार गिराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details