छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

74वां स्वतंत्रता दिवस: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 ईनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Loan Varatu campaign
नक्सलियों ने किया सरेंडर

By

Published : Aug 15, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 1:19 PM IST

दंतेवाड़ा: देशभर में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली विचारधारा से तंग आकर 2 ईनामी समेत 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

सरेंडर नक्सली

समर्पित नक्सलियों में 2 नक्सली महादेव पोयम और सुखराम जो कि संगठन में DAKMS अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे. जिनके ऊपर 1- 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. इन नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं. महिला नक्सली सुक्की कोहरामी सीएनएम सदस्य के रूप में कार्य कर रही थी.


एसपी ने की थी मुख्यधारा से जुड़ने अपील

आत्मसमर्पित नक्सलियों पर हत्या, IED ब्लास्ट, लूटपाट, आगजनी, प्रचार प्रसार, मारपीट जैसे कैस दर्ज हैं. सभी को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का नाम और फोटो सहित बैनर-पोस्टर लगाकर आत्मसर्मपण करने और पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील कर रही है. 1 दिन पहले ही वीडियो के माध्यम से दंतेवाड़ा एसपी ने नक्सलियों को संगठन छोड़ मुखयधारा से जुड़ने लिए अपील की थी.

पढ़ें: लोन वर्राटू अभियान: 3 इनामी समेत 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा में कुछ महीने पहले शुरू किए गए लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष 5 इनामी सहित 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.

गांव-गांव में प्रचार कर रही पुलिस

बस्तर में स्थानीय कैडर के नक्सलियों को सही रास्ते पर लाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. जिसका नाम लोन वर्राटू दिया गया है, जिसका अर्थ है घर वापस लौटें. पुलिस के जवानों लगातार गांव-गांव में प्रचार कर रहे हैं और पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर दिए जा रहे हैं, ताकि समर्पण की इच्छा रखने वाले नक्सली सीधे उनसे संपर्क कर सकें.

मुख्यधारा में लौट रहे नक्सली

इस अभियान के तहत अब धीरे-धीरे पूरे दंतेवाड़ा जिले से स्थानीय कैडर के नक्सली पुलिस से संपर्क कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं. पुलिस की सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं और किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे रहते हैं.

Last Updated : Aug 15, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details