दंतेवाड़ा: देशभर में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली विचारधारा से तंग आकर 2 ईनामी समेत 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
समर्पित नक्सलियों में 2 नक्सली महादेव पोयम और सुखराम जो कि संगठन में DAKMS अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे. जिनके ऊपर 1- 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. इन नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं. महिला नक्सली सुक्की कोहरामी सीएनएम सदस्य के रूप में कार्य कर रही थी.
एसपी ने की थी मुख्यधारा से जुड़ने अपील
आत्मसमर्पित नक्सलियों पर हत्या, IED ब्लास्ट, लूटपाट, आगजनी, प्रचार प्रसार, मारपीट जैसे कैस दर्ज हैं. सभी को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का नाम और फोटो सहित बैनर-पोस्टर लगाकर आत्मसर्मपण करने और पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील कर रही है. 1 दिन पहले ही वीडियो के माध्यम से दंतेवाड़ा एसपी ने नक्सलियों को संगठन छोड़ मुखयधारा से जुड़ने लिए अपील की थी.
पढ़ें: लोन वर्राटू अभियान: 3 इनामी समेत 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर