छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में एक इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में एक इनामी सहित दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. नक्सलियों का नाम देवे उर्फ मोटली मंडावी और हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी बताया जा रहा है.

2 naxalites arrested in dantewada
एक इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 3:40 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कटेकल्याण क्षेत्र से इनामी सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुनगा के पहाड़ी जंगल मे दो तीन संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर डीआरजी दंतेवाड़ा और थाना कटेकल्याण की संयुक्त पुलिस पार्टी मुनगा की ओर रवाना हुई. तभी ग्राम मुनगा की पहाड़ी में दो तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे.

आरोपियों को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. संदिग्ध महिला और पुरुष से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम देवे उर्फ मोटली मंडावी और हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी बताया. एक लाख के इनामी नक्सली हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी पर थाना कटेकल्याण में अपराध दर्ज किया गया है.

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में 2 जवान घायल, 4 नक्सली गिरफ्तार

आरोपी चिकपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी की उम्र 29 वर्ष है. वहीं देवे उर्फ मोटली मंडावी की उम्र 20 वर्ष है. दोनों नक्सलियों को थाना कटेकल्याण लाकर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

जवानों की कार्रवाई लगातार जारी

बस्तर में एंटी नक्सल अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. 2 दिन पहले ही सुकमा मेंएंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली थी. सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force), जिला बल और डीआरजी (District Reserve Group) की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details