दंतेवाड़ाः मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत मंगलवार को बारसूर में 116 जोड़ों का विवाह कराया गया. नव दंपतियों को मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने सुखमय दाम्पत्य का आशीर्वाद दिया.
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का पौराणिक नगरी बारसूर के कन्या हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया.
कन्या विवाह का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत हर जोड़ों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. साथ ही प्रत्येक जिलों में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, और किया जाना है. लोगों में ऐसे आयोजनों को लेकर काफी उत्साह है. पिछले साल कई सारे विवाह कोरोना संक्रमण के कारण रुक गए थे. लेकिन इस वर्ष भारी संख्या में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन किया जा रहा है.