छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: करंट लगने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल - दंतेवाड़ा न्यूज

दंतेवाड़ा में भवन निर्माण के दौरान 3 मजदूरों को बिजली का झटका लगा. 1 मजदूर की मौत हो गई है. 2 मजदूरों का इलाज जारी है.

1-worker-died-and-2-laborers-injured-due-to-electric-shock
करंट लगने से 1 मजदूर की मौत

By

Published : Jan 22, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 5:36 PM IST

दंतेवाड़ा: गीदम में भवन निर्माण के दौरान 3 मजदूर करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से एक मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मजदूरों को आनन-फानन में उप स्वास्थ्य केंद्र गीदम लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में टेंट लगाने वाले एक मजदूर की मौत

मजदूर गीदम में भवन के निर्माण में काम कर रहे थे. इस दौरान 2 मजदूर खुले तार की चपेट में आ गए. उन्हें बचाने के दौरान 1 अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अन्य 2 मजदूरों को अस्पताल भेजा था. डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल 2 मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें:महेश गागड़ा ने सीएम दौरे के दौरान करंट से जान गंवाने वाले युवक के परिजनों से की मुलाकात

बीजापुर में हुआ था हादसा

9 जनवरी को बीजापुर में टेंट लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से भी एक मजदूर की मौत हो गई थी. सीएम के प्रवास को लेकर टेंट लगाया जा रहा था. इस दौरान टेंट के बिजली के तार के सम्पर्क में आने के कारण टेंट के काम में लगे एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा अपने एक दिवसीय दौरे पर बीजापुर के भोपालपट्टनम पहुंचे थे. पूर्व वनमंत्री ने भोपालपट्टनम में सीएम भूपेश बघेल के दौरे के दौरान करंट लगने के कारण जान गंवाने वाले रालापल्ली किशोर कोरम के परिजनों से मुलाकात की थी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details