दंतेवाड़ा: गीदम में भवन निर्माण के दौरान 3 मजदूर करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से एक मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मजदूरों को आनन-फानन में उप स्वास्थ्य केंद्र गीदम लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में टेंट लगाने वाले एक मजदूर की मौत
मजदूर गीदम में भवन के निर्माण में काम कर रहे थे. इस दौरान 2 मजदूर खुले तार की चपेट में आ गए. उन्हें बचाने के दौरान 1 अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अन्य 2 मजदूरों को अस्पताल भेजा था. डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल 2 मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है.