दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर गुरुवार को एक इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अब स्थानीय नक्सलियों का लाल आतंक से मोह भंग हो रहा है. जिसकी वजह से लगातार जिले में पुलिस को नक्सली मोर्चे पर सफलता मिल रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को कटेकल्याण एरिया कमेटी के टेटम जनमिलिशिया कमांडर और 1 लाख के इनामी नक्सली कोसा कवासी ने दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और ASP उदय किरण के सामने जिंदा IED के साथ आत्मसमर्पण किया है. समर्पित नक्सली कोसा हत्या, IED ब्लास्ट, क्लेमोर माइंस ब्लास्ट, ग्रामीणों के साथ मारपीट और लूटपाट जैसे कई मामलों में शामिल था. समर्पित नक्सली कोसा को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई है. जिले में 3 महीने पहले छेड़े गए इस अभियान से पुलिस को काफी सफलता मिली है. तीन महीने में 29 इनामी सहित 108 नक्सलियों ने नक्सलवाद को अलविदा कहा है.
लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा में कुछ महीने पहले शुरू किए गए लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष 5 इनामी सहित 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.
पढ़ें:बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार, कई बातों का हुआ खुलासा