दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के दंतेवाड़ा(Dantewada) में इंद्रावती नदी (Indravati river) के मुचनार घाट( Muchnar Ghat ) में पिकनिक (Picnic) मनाने गये युवक (Youth)की नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा केंद्रीय विद्यालय स्टाफ के दो व्यक्ति नदी में नहाते वक्त डूबने लगे. जिसमें से एक को बचा लिया गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
Indravati river के मुचनार घाट में डूबने से 1 की मौत - दंतेवाड़ा केंद्रीय विद्यालय स्टाफ
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में इंद्रावती नदी (Indravati river) के मुचनार घाट ( Muchnar Ghat ) में पिकनिक(Picnic) मनाने गये युवक (Youth) की नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई.
मुचनार घाट में डूबने से 1 की मौत
वहीं, दूसरे व्यक्ति की डेड बॉडी को रिकवर कर लिया गया है. मृतक का नाम मनीष साहू बताया जा रहा है, जो कि केंद्रीय विद्यालय का कर्मचारी है. गौर हो कि इससे पहले भी इंद्रावती नदी के मुंचनार घाट पर पिकनिक मनाने आए एनएमडीसी के दो कर्मचारियों की डूबने से मौत हुई थी