छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: ग्रामीणों ने पुलिस कैंप का किया विरोध, फोर्स पर लगाए आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस कैंप का किया विरोध. पुलिस फोर्स पर लगाए ग्रामिणों को मारने का आरोप.

ग्रामिण

By

Published : Mar 12, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Mar 12, 2019, 5:04 PM IST

नारायणपुर: जिले के अबूझमाड़ कच्चापाल गांव में ग्रामीणों ने पुलिस कैंप खुलने का विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है पुलिस फोर्स लगातार कच्चापाल में सर्चिंग करने आ रही है जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि कैंप खुलने से नक्सली गतिविधि बढ़ जाती है जिसका खामयाजा आम जनता भुगतना पड़ता है.

वीडियो


ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस फोर्स गांव के लोगों को लगातार परेशान करती है. पुलिस ग्रामीणों को पूछताछ करने के बहाने थाने ले जाती है और वहां उन्हें नक्सली बता कर अंदर कर देती है वहीं थाने से छुटने के बाद गांव जाने पर नक्सली उन्हें पुलिस का मुखबिर बताते हुए जान से मार देते हैं. उनका कहना है कि मारे जाने के डर की वजह से लोगों का गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है. पिछले दिनों सोनपुर और कोहकाटा मैं कैंप खुला जिसके बाद नक्सली आसपास के ग्रामीणों को शक के आधार पर जान से मार दिया है.


गांव वाले न तो बाजार जा पाते हैं और न ही जरूरत का सामान लेने नारायणपुर की शहरों में जा पाते हैं. न गांव में डॉक्टर आते हैं और न टीचर सभी पर नक्सलियों का डर बना हुआ है. उनका कहना है कि पुलिस फोर्स ग्रामीणों को नक्सली समझकर मारती-पिटती है. ग्रामीणों का शोषण करती हैं जिसके कारण गांव वाले पुलिस से दूर ही रहना पसंद करते हैं. अबूझमाड़ में नक्सली लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर गांव वाले परेशान हैं.

Last Updated : Mar 12, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details