छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर समेत इन चार शहरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, इस कंपनी को मिली जिम्मेदारी - स्मार्ट मीटर

प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा और राजनांदगांव से होनी है. राज्य शासन ने इसके लिए 113 करोड़ के बजट का प्रावधान कर दिया है.

CSPDCL

By

Published : Apr 7, 2019, 1:33 PM IST

वीडियो

रायपुर : प्रदेश के चार शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने की जिम्मेदारी वेपकास एजेंसी को सौंपी गई है. एजेंसी को जल्द ही सर्वे कर पावर वितरण कंपनी प्रंबधन को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. देशभर में अब सामान्य बिजली के मीटर के बजाय स्मार्ट मीटर लगाए जाने तो लेकर 3 साल का लक्ष्य रखा गया है.

प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा और राजनांदगांव से होनी है. राज्य शासन ने इसके लिए 113 करोड़ के बजट का प्रावधान कर दिया है. कंपनी प्रबंधन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे से लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने तक निजी एजेंसी वेपकास की मदद ले रहा है. एजेंसी को चारों शहरों का सर्वे कर स्मार्ट मीटर लगाने का पूरा प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रबंधन ने दे दिए हैं.

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर स्मार्ट मीटर खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. स्मार्ट मीटर लगने से न केवल बिजली की खपत की पल-पल की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. साथ ही मीटर में गड़बड़ी करने पर वितरक को तत्काल इसकी जानकारी मिल जाएगी. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के तहत रायपुर के कुछ हिस्से में भी स्मार्ट मीटर लगाया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details