धनेश्वर पैकरा, अनिल राम मझवार, अनिल पैकरा ये तीनों लखनपुर थाना क्षेत्र के अमससी के रहने वाले थे. तीनों साथी लखनपुर के साप्ताहिक बाजार में जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे, तभी अचानक नवापारा चौक के पास तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवक को कुचला, तीनों की मौके पर हुई मौत - छत्तीसगढ़ न्यूज
अंबिकापुर: बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में नवापारा चौक के पास तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साये लोगों ने एनएच जाम कर दिया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश के बाद मामले को शांत कराया.
दुर्घटना
बता दें कि अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ओवरलोड गाड़ियां बेधड़क चलाई जा रही है, जिस पर शासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पहल नहीं किया जा रहा है. इस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. इस मामले को लेकर लखनपुर के लोगों ने मांग की है कि ओवरलोड वाहनों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.