रायपुर: इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपने सभी पुराने चेहरे बदल दिए हैं. बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं मिला. रमन सिंह न रायपुर लोकसभा सीट से 7 बार सांसद रहे रमेश बैस की तारीफ की है.
रमन ने दिल खोलकर की रमेश बैस की तारीफ, देखें क्या कहा - रमन सिंह
रमेश बैस को इस बार टिकट नहीं मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जो गहमा-गहमी बनी हुई थी, उससे बगावत की तस्वीर बन रही थी.
रमेश बैस को इस बार टिकट नहीं मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जो गहमा-गहमी बनी हुई थी, उससे बगावत की तस्वीर बन रही थी.
इस बात को लेकर रमन सिंह ने रमेश बैस की तारीफ करते हुए कहा कि, '7 बार के सांसद रहने के बाद भी उनका टिकट कटने से वो नाराज नहीं हुए. वे पार्टी के निर्णय के साथ हैं. उन्होंने एक बड़ा हृदय दिखाया है. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय ने भी टिकट कटने से कहीं कोई नारजगी नहीं दिखाई. ये भाजपा है, जहां नेता पार्टी के प्रति समर्पित हैं. अगर दूसरी पार्टी होती तो अभी तक कई दलों में बंट गई होती.'