बिलासपुर: मरवाही इलाके में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से मलेरिया-टाइफाइड के मरिजों की संख्या में हुए इजाफे और आदिवासी लड़की की बीमारी से मौत के मामले में जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने हाथ में काली पटटी बांधकर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
आंदोलन की दी चेतावनी
अमित ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी . आदिवासी विकासखंड मरवाही में इन दिनों मलेरिया और टाइफाइड के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है. आसपास के गांवों से मरीज इलाज के लिए मरवाही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. गनैया के रहने वाले मान सिंह की 16 साल की बेटी संतोषी का भी इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. यहां 3 तीनों के इलाज के बाद डाक्टरों ने संतोषी के मलेरिया से पीड़ित होने की खबर परिजनों को दी. लगातार इलाज के बाद भी संतोषी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद संतोषी को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान संतोषी की मौत हो गई.