छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट से पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने किया 'मंथन', सीएम बघेल रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार अपना पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश करेगी.

बैठक में सीएम भूपेश बघेल.

By

Published : Jun 21, 2019, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्री के साथ बजट पूर्व बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को बजट पेश करेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद वह पहली महिला वित्तमंत्री होंगी जो संसद में बजट पेश करेंगी.

बैठक में सीएम भूपेश बघेल.

नवनिर्वाचित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार अपना पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश करेगी. संसद का यह सत्र 40 दिनों का है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी.

  • आर्थिक सर्वेक्षण में देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश की जाती है.
  • इसके एक दिन बाद यानी कि 5 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी.
  • पहले पूर्ण बजट में लेखानुदान में की गई विभिन्न घोषणाओं के संबंध में देखा जाएगा कि उन्हें या तो लागू किया जाएगा या आगे बढ़ाया जाएगा.
  • इन प्रस्तावों में मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को पहले ही पीएम-किसान योजना में विस्तार करने का फैसला लिया है जिसके तहत छोटे किसानों को दी जाने वाली 6000 रुपये सालाना आर्थिक सहायता के दायरे में सभी किसानों को शामिल किया जाएगा.
  • तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में पांच लाख रुपये सालाना आय प्राप्त करने वालों को आयकर के दायरे से बाहर रखा था और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मासिक 3000 रुपये पेंशन प्रदान करने का प्रावधान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details