छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: काम के नाम पर बंधक बनाए गए 11 बैगा आदिवासी मजदूर, SDM से लगाई गुहार - लोरमी न्यूज़

लोरमी: प्रदेश के बैगा आदिवासी जिंदगी बसर करने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. जिले के गोल्हापारा नाम के गांव में 11 बैगा आदिवासी मजदूरों को गुड़ की फैक्ट्री में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है.

baiga tribe

By

Published : Feb 5, 2019, 4:36 PM IST

ये सभी बैगा आदिवासी लोरमी के वनग्राम बिजराकछार के रहने वाले हैं. इस मामले की शिकायत करने पीड़ित परिवार के सदस्य लोरमी एसडीएम ऑफिस पहुंचे. जहां पर उन्होंने अफसर से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई.

video


10 दिन से थे बंधक
पीड़ित परिवार ने कहा कि कि सभी सदस्य बीते 26 जनवरी से बंधक बनाकर रखे गए. महिला ने बताया कि फैक्ट्री मालिक उन्हें किसी से मिलने नहीं देता था और कहीं बाहर जाने की इजाजत भी नहीं थी. उसने कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.


गुड़ फैक्ट्री एक भाजपा नेता की बताई जा रही है. एसडीएस ने जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


अधिकारी ने बताया कि जांच होने के बाद ही पूरी बात का पता चल सकेगा. प्रदेश के लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले भी बंधक बनाने के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details