छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi : युवक की धारदार हथियार से हत्या - Gaurela police station

गौरेला थाना क्षेत्र के गांगपुर बालधार मुख्यमार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त गांगपुर गांव में रहने वाले टीका राम भानु के रूप में हुई है. मृतक के सीने में धारदार हथियार से वार का निशान मिला है. फिलहाल पुलिस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर इसकी जांच किये जाने की बात कही है.

Gaurela Pendra Marwahi
युवक की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Jan 11, 2023, 7:32 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही क्राइम न्यूज

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला थाना क्षेत्र के गांगपुर से बालधार जाने वाले पगडंडी मार्ग पर मंगलवार शाम कुछ लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक को पड़ा देखा.युवक के पास ही एक बाइक थी.जिसकी जानकारी युवकों ने 112 को दी. ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त गांगपुर गांव के रहने वाले टीकाराम भानु के रूप में की.इसके बाद अस्पताल ले जाने के लिए उसे बाइक पर बिठाया गया.लेकिन रास्ते में 112 मिलने पर युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

युवक पर हुआ जानलेवा हमला : जांच के दौरान टीकाराम के सीने में किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले. जिसके बाद घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दी गई.शव का पंचनामा कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया .पुलिस जांच और बयान के अनुसार मृतक टीकाराम भानु मंगलवार शाम को लगभग 5 बजे के आसपास अपने घर से बालधार जाने को निकला था और रास्ते में उसकी लाश मिली. फिलहाल परिजन भी मामले में हत्या की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की सही वजह सामने आने की बात कह रही है. फिलहाल मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-अंतरराज्यीय चोर डोंगरगढ़ से गिरफ्तार

हत्या का अंदेशा :वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि '' भानू घर से बालधार जाने की बात बोलते हुए निकला था. लेकिन गांगपुर बालधार रोड पर उसका शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था. सीने में धारदार हथियार से वार का निशान मिला है. ऐसा लग रहा है किसी धारदार चाकू या किसी अन्य हथियार से उसके सीने में वार किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी ने कहा कि '' कानपुर गांव में रहने वाला टीकाराम है. घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मेमो प्राप्त होने पर पुलिस मामले का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बॉडी में चोट के निशान हैं. आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details