छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, ड्राइवर फरार - मौत

बिलासपुर आरएमकेके रोड पर बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है.

ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Aug 12, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Aug 12, 2019, 4:50 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर थाने क्षेत्र के नवापारा गांव के पास आरएमकेके रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार युवक को ट्रेलर ने रौंद दिया. मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं ट्रेलर ड्राइवर मौके से भाग निकला. पुलिस को वाहन के नीचे से दबे युवक का शव निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.

ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, ड्राइवर फरार

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार का शव निकालने के लिए ट्रेलर को टोचन कराकर हटाया गया तब जाकर शव निकाला जा सका.

पढ़ें : बरसात में पूरे शबाब पर हैं बस्तर के झरने, ETV भारत ने बढ़वाई सुरक्षा व्यवस्था

लोगों में जमकर नाराजगी

फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर ट्रेलर को थाने में लाकर ड्राइवर की तलाश में कर रही है. आरएमकेके रोड में लगातार हो रहे हादसों को लेकर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

Last Updated : Aug 12, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details