बिलासपुर: नेशनल डिमोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. विरोध में युवा कांग्रेस रेलवे स्टेशन के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने एनएमपी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने पर भड़के युवा कांग्रेस, जमकर की नारेबाजी - केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने और उन्हें निजी हाथों में देने का विरोध शुरू हो गया है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना दिया.
दरअसल केंद्र ने नेशनल डिमोनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी संपत्तियों में हिस्सेदारी को बेचकर या लीज पर देकर 6 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर युवा कांग्रेस आक्रोशित है. युवा कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार चंद निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे निर्णय लेकर देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को बेच रही है. जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में आम जनता को भुगतना पड़ेगा.
यूथ कांग्रेस का कहना है कि बीते 70 सालों में बनी देश की संपत्ति को केंद्र सरकार (मोदी सरकार) को बेचने नहीं दिया जाएगा. केंद्र सरकार जब तक अपना निर्णय वापस नहीं लेगी. चरणबद्ध तरीके से यूथ कांग्रेस का आंदोलन और विरोध जारी रहेगा.